मैं और मेरी जिंदगी..
कोठे पे ताल पे ताल मिलाती..
2 बट्टे 4 के कमरे में दम तोड़ती..
ऐसी ही है मेरी जिंदगी..
दिखा कर हसीन सपने बड़े बड़े..
बड़े शहर के कोठे पर, मेरे सपनों को तोड़ा..
कुँवारी भी ना हुई थी मैं ठीक से..
कि तभी एक जालिम ने, मेरे कौमार्य को तोड़ा..
मुझ जैसी है हजार यहाँ..
तीन चार सौ रूपए में, लुटती है आबरू यहाँ..
स्वप्न देखना भी, स्वप्न जैसा है यहाँ..
ढूंढने पर भी नहीं मिलता है, कोई अपना यहाँ..
102 डिग्री बुखार में भी, मुस्कुराना यहाँ तहज़ीब है..
पापी पेट के वास्ते, इसी को माना अपना नसीब है..
दिल भी अब धड़कता है, सहमे अंदाज़ में..
आँखे भी अब थक चुकी, अपनों के इंतज़ार में..
साजन कैसा होता है, यह किस्सों में ही सुना है..
यहाँ तो हर घंटे, नए चेहरों ने मुझे चुना है..
रंडी, वैश्या, बाज़ारू, कई मिले हैं नाम मुझे..
कोई तो पुकारो, बाबा के रखे, पुराने नाम से मुझे..
अब वक़्त भी आगे बढ़ चला..
जवानी भी वैसी रही नहीं..
जो कभी लुटाते थे हजारों मुझपर..
आज उनकी बातों में, मेरा कोई जिक्र नहीं..
अब जिंदगी के कुछ साल..
भीख मांग कर गुज़ारनी है..
इस जिस्म के बाज़ार में..
ज़रा सोचो, कौन असली भिखारी है..???
#अमनकौशिक
[फ़ोटो - साभार इंटरनेट]

Comments
Post a Comment