Skip to main content

श्री राम और ईद?

शाम को एक जूनियर का मैसेज आता है। पूछता है कि "भैया एक लड़का मुझे ईद के मौके पर भगवान श्री राम की फ़ोटो लगाने को कह रहा है, क्योंकि मैं हिन्दू हूँ। भैया आप मेरी जगह होंगे तो क्या करेंगे...??"

मैंने कहा कि वैसे नफरत के सौदागरों को अनफ़्रेंड कर दूंगा।

सुबह से ही अनेक पोस्ट नज़रों के सामने से गुजरने लगे थे कि सच्चे हिन्दू हो तो अपनी डीपी बदलो और श्री राम की फ़ोटो लगाओ। मुझे ये समझते देर ना लगी कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर ये सारा नाटक सिर्फ़ इसलिए किया जा रहा है, ताकि मुसलमान वर्ग में एक डर का माहौल कायम किया जा सके। एंग्री वाले हनुमान जी मार्किट में यूँ ही नहीं आ गए है। हिंदुत्व का झंडा लिए कई पोटेंशियल बलात्कारियों ने उस तस्वीर को यत्र तत्र यहाँ वहाँ हर जगह लगाया ताकि वें मुसलमानों को बतला सकें कि मौका मिलने पर ये चिलंट की फौज आपको गदा से कुचल देगी।

ये सब के सब ज्यादा तर अपने अंतिम किशोरावस्था और शुरुआती बीस के दीवाने होते हैं, जिनके सर पर हिंदुत्व का झंडा गाड़ कर राजनीतिक दलालों के द्वारा साम्प्रदायिक तनाव बनाया जाता है।

भला आप ही बताइए कि ईद के मौके पर ऐसा अनुरोध बिना किसी तुच्छ मकसद के कैसे आ सकता है?

मैंने रामनवमी पे भगवान राम की एक भी तस्वीर गूगल से डाउनलोड नहीं की थी, ना ही लफंगों की तरह सड़कों पर त्राहिमाम मचाया था, फिर भी मैं हिन्दू था, आज ईद के मौके पर भी हिन्दू हूँ, कल भी हिन्दू रहूंगा। अपनी गुंडई का प्रमाण पत्र अपने पास रखो।

#EidMubarak

#अमनकौशिक

Comments

Popular posts from this blog

Infertility बांझपन

#Infertility बांझपन को हमारे समाज में गाली समझा जाता है। बांझपन मतलब Infertility. इनफर्टिलिटी भी आम कमी के जैसा है। किसी को भी हो सकती है। जैसे मधुमेह। मगर जो औरत या मर्द बच्चे पैदा करने के सक्षम ...

#Dhadak आप रोना चाहोगे मगर रो नहीं पाओगे।

मैंने मराठी फ़िल्म सैराट नहीं देखी है। मगर आज धड़क देखा। दोनों फिल्मों की तुलना करना सही नहीं होगा। हाँ यदि आपकी करण जौहर से कोई ज्यादती दुश्मनी है तो आप स्वतन्त्र है, मगर वैस...

तुम मेरी हो 💕

For #मैडम जब से चाहा मैंने तुझको तब से कुछ ना सूझे मुझको तुम प्यारे से इस बंधन की मजबूत सी एक बेड़ी हो एक बार कहो तुम मेरी हो जो तुझसे मैं प्यार करूँ तुम कहो तो एक वादा करूँ अब तुम ही...