For #मैडम
जब से चाहा मैंने तुझको
तब से कुछ ना सूझे मुझको
तुम प्यारे से इस बंधन की
मजबूत सी एक बेड़ी हो
एक बार कहो तुम मेरी हो
जो तुझसे मैं प्यार करूँ
तुम कहो तो एक वादा करूँ
अब तुम ही तो हो सब कुछ मेरा
अब तेरी सारी ख्वाइशें मेरी हो
एक बार कहो तुम मेरी हो
सौंधी मिट्टी सी खुशबू मैं
तुम बारिश में भीगती बच्ची हो
बारिश की हर एक बूंदों में
एक प्यारी सी तस्वीर तेरी हो
एक बार कहो तुम मेरी हो
जब प्यार तुम्हे भी है मुझसे
कब करोगी तुम इज़हार मुझसे
अब दिखाओ ना तुम इतने नखरे
इस नेक काम में क्यों देरी हो
एक बार कहो तुम मेरी हो
मैं सागर तो तुम साहिल हो
जैसे मंज़िल और कोई राही हो
जो एक हो जाए हम दोनों
तो राम मिलाई जोड़ी हो
एक बार कहो तुम मेरी हो
मैं साहब और तुम साहिबा हो
जैसे जुगनू और आभा हो
फ़रियाद करूँ मैं तुझसे ही
क्योंकि तुम्ही तो मेरा काबा हो
हर एक दुआ मेरी पूरी हो
जो एक बार कहो तुम मेरी हो
सौ बार कहो तुम मेरी हो
हर बार कहो तुम मेरी हो
तुम मेरी हो तुम मेरी हो 💕
#अमनकौशिक
Beautiful 👌
ReplyDeleteThanks 😊
ReplyDeleteHave a happy reading.